नशे पर और कसेगी नकेल

By: Dec 1st, 2018 12:15 am

 शिमला  —प्रदेश में नशीली दवाआें के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार और कड़ा विधेयक ला रही है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नशीली दवाआें पर अंकु श लगाने के लिए सबसे बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टांस (हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक), 2018 लाया जाने वाला है। मंत्रिमंडल के निर्णय  के मुताबिक विशेष रूप से युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की समस्या से निपटने के लिए मंत्रिमंडल ने नशीले पदार्थों से जुड़े अपराधों पर सजा को और अधिक कठोर बनाने के लिए नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टांस (हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक), 2018 को अमलीजामा पहनाया जाने वाला है। गौर हो कि प्रदेश में नशे के कारोबार का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा नशीली दवाआें का कारोबार सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है। अभी हाल ही में शिमला में कई मामले चिट्टे के पकड़े गए हैं। वहीं, नशीलीं दवा की गोलियां और शराब की बोतलें कई जगह पकड़ी जा रही हैं। बताया जा रहा है कि राज्य में पुलिस और स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग की बैठक में कहा गया था कि अब इस विधेयक  को और क ड़ा करने की आवश्यकता है। विशेषकर युवाआें और बच्चों को नशीली दवाएं बेचने को लेकर कई सख्त निर्णय लिए जाने हैं। इसमें सजा के प्रावधानों को भी और कड़ा किया जा सकता है।

संशोधन से पहले तैयार होगा ड्राफ्ट

बताया जा रहा है कि विधेयक के संशोधन को लेकर अभी चर्चा की जानी है, जिसमें एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा, जिसके बाद विधेयक संशोधन को अमलीजामा पहनाया जाएगा। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा सभी दवा निरीक्षकों को लेकर ये निर्देश दिए गए हैं कि तय समय पर सभी दवा दुकानों की चैकिंग की जाए। इसमें ड्रग इंस्पेक्टर को ज्यादा से ज्यादा छापामारी करके दुकानदारों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं पुलिस प्रशासन को भी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App