राम मंदिर को विहिप का ‘शंखनाद’

By: Dec 7th, 2018 12:03 am

राजधानी शिमला में निकाली रैली, परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीएस कोकजे पहुंचे, मंदिर निर्माण के लिए लिया संकल्प

शिमला – राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद ने शिमला में शंखनाद कर दिया। परिषद ने शिमला में आयोजित इस रैली का नाम ही ‘शंखनाद’ दिया है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीएस कोकजे इस रैली में मुख्य वक्ता रहे। शिमला में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले सर्वधर्म सभा के माध्यम से लोगों ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। इस दौरान प्रदेश के चार जिलों से आए विभिन्न समाजिक संगठनों के साथ सैकड़ों लोगों ने मंदिर निर्माण की जा रही देरी को लेकर रोष प्रकट किया। वीएस कोकजे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के संतों की उच्चाधिकार समिति ने निर्णय लिया है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अब हमें न्यायालय के निर्णय का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं भगवान राम के साथ जुड़ी हुई हैं और राम मंदिर निर्माण को लेकर वर्ष 1947 से लेकर हिंदू समाज लगातार संघर्ष कर रहा है, लेकिन न्यायालय में मामले पर तारीख पर तारीख दी जा रही है। इतने वर्षों से लंबित इस मामले पर अब बार-बार तिथि आगे बढ़ाई जा रही है। परिषद ने इस संबंध में राष्ट्रपति से भी मामला उठाया है। देश के सभी सांसदों राज्यपालों के माध्यम से अब परिषद ऐसा कानून बनाने की मांग करेगी जो कि न्यायालय को भी स्वीकार हो। सर्वधर्म सभा में मंदिर निर्माण को लेकर बौद्ध समाज के लोगों ने भी मंदिर निर्माण को लेकर अपना समर्थन दिया। स्वामी केवल गिरी महाराज केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विहिप, स्वामी गोपाल गिरी, बौद्ध संत कथाकार सोमदत्त, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार संजीवन कुमार, पं्रात संघ चालक डा. वीर सिंह रांगडा, विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष अमन पुरी, प्रांत कार्याध्यक्ष लेखराज राणा, नीरज दौनेरिया, विमल अंगिरस, राजेश कुमार, विनोद आदि मौजूद रहे।

निर्माण को भाजपा भी तैयार

वीएस कोकजे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण के संकल्प को लेकर सत्ता में आई है और राम मंदिर निर्माण के लिए तैयार भी है, लेकिन मामला न्यायालय में होने के चलते आगे की कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब जन आंदोलन छेड़कर देश के करोडों हिंदुओं की आस्था के स्थल राम मंदिर निर्माण को लेकर जनमानस क्या चाहता है, यह न्यायलय व देश के लोगों को भी इसके बारे में पता चलना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक संजीवन कुमार ने भी रैली को संबोधित किया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App