ऊपरी शिमला में हिमपात ने मचाया कहर

By: Jan 27th, 2019 12:10 am

ठियोग —ऊपरी शिमला में फिर से भारी हिमपात के बाद आम आदमी का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले तीन चार दिनों से बिजली पानी यातायात बिल्कुल ठप्प हो गया है। जबकि इसके अलावा लगातार हो रही बर्फबारी के बाद लोग घरों में ही दुबके हुए हैं और पिछले करीब चार दिनों से बिजली पानी यातायात जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ऊपरी शिमला के लोग अब दोबारा से उसी स्थिति में आ गए हैं। इस बार की बर्फबारी पिछली बार से ज्यादा लग रही है और नारकंडा, गूल, फागू, कुफरी में काफी बर्फ गिरी है। गुरूवार रात को फिर से हुई बर्फबारी के कारण जिला के ऊपरी क्षेत्रों में ठियोग सहित अन्य इलाके यातायात के लिए बंद हो गए हैं। पिछले चार दिनों से ऊपरी शिमला के ठियोग, कोटखाई, रोहडू, रामपुर के लिए शिमला से यातायात बंद है जबकि बर्फबारी के कारण परिवहन निगम की तारादेवी डिपो की ही सौ से अधिक बसें विभिन्न क्षेत्रों में फंसी हुई है। इसके अलावा एनएच पांच जिसे गुरुवार शाम मशीनें लगातार पूरी तरह से साफ  कर लिया गया था अब दोबारा से बर्फबारी के चलते रोड बंद हो गया है। यही स्थिति खड़ा पत्थर व सैंज चौपाल रोड की भी बनी हुई है। चौपाल भी चार दिन से यातायात के लिए बंद है। शुक्रवार को भी इस कारण रामपुर किन्नौर आदि के लिए बसें वाया सुन्नी होकर भेजी गई है। परिवहन निगम के तारादेवी डिपो के क्षेत्रीय शमशेर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को हुई बर्फबारी के कारण सड़कें दोबारा से बंद हो गई है और ऊपरी शिमला के लिए कोई भी वाहन नहीं चल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार दिन से यातायात बंद है। उधर, बर्फ को  गिरने के बाद एनएच-5 की ओर से जेसीबी डोजर ओढ़ी नारकंडा से गलू तक तैनात की गई है। इसके अलावा सोलन मंडल की अलग से मशीनरी कुफरी छराबड़ा के बीच है। ठियोग मंडल के अधिशासी अभिंयता अयूब चौधरी ने बताया कि एनएच पांच को गुरूवार तक साफ  कर लिया गया था लेकिन दोबारा से बर्फबारी के कारण अब रोड फिर से बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होने के बाद रोड को खोलने का कार्य किया जा सकता है। बर्फबारी के कारण ठियोग सहित ऊपरी क्षेत्रों में दिनभर बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही और ठियोग सहित सैंज मतियाना आदि में इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह अभी भी पिछली बर्फबारी के कारण बिजली की आपूर्ति को बहाल नहीं किया जा सका है जिससे यहां पर बिजली की आपूर्ति को लेकर इन क्षेत्रों में लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठियोग में पानी की योजनाएं भी काम नहीं कर रही है। जिससे ठियोग शहर सहित कई ग्रामीण इलाकों में लोगों को बर्फ  के पानी से गुजरना करना पड़ रहा है। ऊपरी शिमला के खड़ा पत्थर चौपाल खिड़की आदि को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने में काफी समय लग सकता है क्योंकि इन क्षेत्रों में इस बार अधिक बर्फ  गिरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App