सोलन में धरे दो कश्मीरी छात्र

By: Feb 18th, 2019 12:16 am

फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने का आरोप, गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही पुलिस

सोलन -जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी आदिल अहमद डार के समर्थक कश्मीरी छात्र की बद्दी में गिरफ्तारी के बाद रविवार को सोलन पुलिस ने नौणी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत दो कश्मीरी युवकों को हिरासत में लिया है। कथित तौर पर इन दोनों छात्रों ने एक विवादित पोस्ट फेसबुक पर डाली थी। इनमें से एक युवक फोरेस्ट्री एवं दूसरा एमएससी का छात्र है। हालांकि अभी पुख्ता तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि पुलिस ने इन दोनों कश्मीरी छात्रों को किस इनपुट के आधार पर हिरासत में लिया है। ये दोनों छात्र विश्वविद्यालय के होस्टल में रहते हैं। बताया जा रहा है कि गत शनिवार रात को होस्टल में हल्का-फुल्का हंगामा हो गया था। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन दोनों छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें आधी रात को ही अपने गेस्ट हॉउस शिफ्ट कर दिया था। बहरहाल, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए दोनों कश्मीरी छात्रों के लैपटॉप एवं मोबाइल फोन की गहनता से जांच की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इसे बेहद गुप्त रखा। कहा जा रहा है कि इन दोनों कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लेने के बाद पहले सोलन के सदर थाना लाया गया, लेकिन  इसके बाद पुलिस ने इन्हें कहीं गुप्त स्थान रखा है, जहां पर दोनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूछताछ के लिए दो कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया है। उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्हें किस इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो इन छात्रों ने बीते वर्ष कोई पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी पर डाली थी, जिसके संदर्भ में पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा जिला के अन्य विश्वविद्यालयों में भी आगामी दिनों में छापेमारी की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App