कुल्लू के रायसन में ब्यास की बलखाती लहरों में पलटी राफ्ट, वायरल वीडियो से प्रदेश भर में हड़कंप

By: Apr 20th, 2019 1:33 pm

कुल्लू के रायसन ब्यास की लहरों में समाए इस वीडियो ने कुल्लू समेत पूरे हिमाचल में हड़कंप मचा दिया है। एक से दूसरे मोबाइल तक धड़ाधड़ शेयर हो रहा यह वीडियो रायसन के पास ब्यास नदी का है। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्यास की बलखाती लहरों में अचानक बैलेंस बिगडऩे से एक राफ्ट पलट गई और इसमें सवार युवा तेज बहाव में बह गए। हालांकि दिव्य हिमाचल वेब टीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इससे कुल्लू में लोग अलर्ट हो गए हैं। राफ्ट के पलटने से उस पर सवार सभी छह लोग नदी में समा गए और बाद में कड़ी मशक्कत से राफ्ट किनारे लगाई। सभी सवारों ने तैर कर बड़ी मुश्किल से जान बचाई। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि राफ्ट में बैठे युवक स्थानीय हंै या बाहरी। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी बाहरी हैं और बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के इन युवाओं के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि प्रशासन ने राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा के प्रबंधों की जांच के लिए कमेटियों का गठन किया है लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो ने कमेटियों की सारी पोल खोल कर रख दी है। वहीं रफ्तार पकड़ रहे टूरिस्ट सीजन में इस तरह की लापरवाही कई जानों की दुश्मन बन सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App