नवोदय स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक चंडीगढ़ में सम्मानित

By: Apr 19th, 2019 12:10 am

ठियोग—हाल ही में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री चंडीगढ़ के परिसर में ‘सतत विकास के लिए अंतःविषय अनुसंधान’ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर समुदाय चंडीगढ़, स्पोकन टुटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी मुंबई, अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थित शोध संस्थान मोहाली एवं ग्रीन थिंकर्स सोसाइटी, पंजाब द्वारा आयोजित सम्मलेन में भारत के अलावा कई अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  सम्मेलन के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के कम्प्युटर शिक्षक अमित कुमार को फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पर आधारित मैसिव ओपन ऑनलाईन कोर्सेज के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ठ कार्य के लिए आईआरएसडी-2018 अवार्ड से सम्मानित किया गया। कन्वेंशन के दौरान अमित कुमार के आईसीटी को शिक्षा में एकीकृत करने से उत्पन्न हुए अवसर एवं चुनौतियों पर प्रकाशित शोध अध्ययन को भी सराहना मिली।  उल्लेखनीय है कि इन दिनों अमित कुमार लोक सभा चुनावों के लिए चुनाव विभाग में बतौर आईटी संसाधक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रोफेसर डा. विपिन भटनागर, आइआईएमटी नोएडा के निदेशक डा. केके सैनी, टेलिकॉम विभाग के आईटीएस ऑफिसर डा. लाभ सिंह और गिलार्ड इंडस्ट्रीज की सीएसआर निदेशक गुनीत सेठी ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा सम्मेलन में स्पोकन टयूटोरियल आईआईटी मंबई के पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षण प्रबंधक तनवीर सिंह और हरमीत कौर विशेष रूप से मौजूद रहे।  सम्मेलन में लगभग 100 शोधकर्ताओं, इंजीनियरों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App