शोघी के पास सड़क किनारे फंसा ट्राला

By: Apr 14th, 2019 12:10 am

शोघी—शिमला-कालका नेशनल हाइवे पर शोघी के समीप सड़क का डंगा धंस जाने से एक बड़़ा हादसा होने से टल गया। यहां सड़क से उस समय एक बड़ा ट्राला गुजर रहा था जो डंगा धंसने से वहां लटक गया। एक तरफ लटके इस ट्राले की वजह से यहां पांच घंटे तक लंबा जाम लग गया। यह दुर्घटना शोघी के नजदीक शुनुबंगला के पास हुई, जिसके चलते शिमला-कालका नेशनल हाइ-वे पर चलने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रूक गई और शिमला आने व चंडीगढ़ की ओर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि शिमला की ओर से आने वाले छोटे वाहनों को आईटीबीपी फायल लागडू की ओर से शोघी को भेजा गया। सड़क से ट्राला हटाने का काम शाम तीन बजे के बाद शुरू हुआ। यहां से रोगी वाहनों को निकालना भी बेहद मुश्किल हो गया था। इस कारण चंडीगढ़ से शिमला पहुुंचने वाली बसें व ऊपरी शिमला को आ रही बसों की आवाजाही रूकी हुई थी। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने मंे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि शिमला के लिए यह मुख्य मार्ग है, जिसके कई घंटों तक बंद रहने के कारण बेहद परेशानियां हुईं। यहां वाहनों की लंबी कतार देखी गई, जिससे लोग खासे परेशान हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App