स्कूल डायरेक्टर-प्रिंसीपल को अल्टीमेटम

By: Apr 19th, 2019 12:10 am

शिमला—छात्र अभिभावक मंच व अभिभावकों ने गुरुवार को शहर के खलीणी स्थित एक पब्लिक स्कूल की निदेशक और प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। स्कूल की विभिन्न  समस्याओं पर सौंपे गए इस ज्ञापन में बारह मांगें उठाई गईं। अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन के बीच करीब दो घंटे वार्ता चली। छात्र अभिभावक मंच ने चेताया है कि अगर मानी गई बातों को स्कूल प्रबंधन ने तुरंत लागू न किया तो स्कूल के बाहर जोरदार आंदोलन होगा। अभिभावकों व प्रबंधन के मध्य हुई बातचीत में प्रबंधन ने बारह सूत्रीय मांग पत्र पर तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। प्रबंधन ने सभी अव्यवस्थाओं को तुरंत दूर करने का भरोसा दिया। प्रबंधन ने कहा कि मंच द्वारा जो शिक्षा निदेशक को मांग पत्र सौंपा गया है, उसका निर्णय आने पर फीस कटौती पर निर्णय लिया जाएगा। पानी, सफाई व शौचालय की सुविधा तुरंत दुरुस्त करने का भरोसा दिया। पढ़ाई के स्तर को भी सुधारने का आश्वासन दिया। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने शिमला पब्लिक स्कूल प्रबंधन को चेताया है कि वे अभिभावकों को डराना-धमकाना बंद करें अन्यथा उनके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन होगा। स्कूल में अभिभावकों में भय का वातावरण है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में भारी अव्यवस्था व अराजकता का आलम है। इस स्कूल में पानी की उचित व्यवस्था करने व शौचालयों की सफाई को लेकर उच्चतर शिक्षा निदेशक शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश दिए जा चुके हैं। इंस्पेक्शन के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी इस स्कूल में भारी खामियां पाईं थीं व स्कूल प्रबंधन को तुरंत उचित कदम उठाने को कहा था। परंतु आज तक इस स्कूल के प्रबंधन ने इन खामियों को दूर नहीं किया, बल्कि अभिभावकों को ही प्रताडि़त करने का कार्य शुरू कर दिया। इस स्कूल में भारी फीसें वसूली जा रही हैं परंतु सुविधा के नाम पर छात्रों को कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के अध्यापकों व कर्मचारियों का भी भारी शोषण किया जा रहा है। अध्यापकों को कम वेतन दिया जा रहा है, जिस कारण ज़्यादातर अध्यापक तीन-चार महीने में ही नौकरी छोड़ कर चले जा रहे हैं। इस कारण एक साल में एक विषय के तीन-तीन अध्यापक बदले जा रहे हैं। इस तरह बच्चों की शिक्षा का स्तर बेहद कमजोर है। इससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को चेताया है कि अगर उसने अपनी अव्यवस्थाएं ठीक न कीं व छात्रों को मूलभूत सुविधाएं न दीं और अभिभावकों को डराना धमकाना बंद न किया तो मंच स्कूल के खिलाफ आंदोलन छेड देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App