चुनाव में 400 जवानों का कड़ा पहरा

By: May 18th, 2019 12:05 am

रामपुर बुशहर—लोकसभा चुनाव पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना से बचने व शांति व्यवस्था बनाऐं रखने के लिए प्रशासन ने यहां के सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस, पेरा मिलट्री फोर्स व होमगार्ड के लगभग 400 जवानों को तैनात किया गया  है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर उपमंडल मे कुल 150 पोलिंग बूथ है जिनमे से तीन को संवेदनशील श्रेणी में डाला गया है। इसके अलावा 147 पोलिंग बूथ सामान्य श्रेणी में लिए गए है। इन तमाम पोलिंग बूथों पर पुलिस व अन्य जवानों का कड़ा पहरा रहेगा। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष तौर से निपटे इसके लिए निवार्चन अधिकारी व एसडीएम नरेंद्र चौहान ने हर रिहर्सल में निष्पक्ष मतदान पर जोर दिया है। खासकर उन पोलिंग बूथों पर निवार्चन अधिकारी व पुलिस की पैनी नजर होगी जिसे अति संवेदन व संवेदनशील पोलिंग बूथ की श्रेणी में लिया गया है। निवार्चन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि संवेदनशील पोलिंग बूथ पर एक एक एएसआई अतिरिक्त तैनात किया जाएगा। जबकि अन्य पोलिंग बूथों में पुलिस व होमगार्ड के जवानों की डयुटी लगाई गई है। इसके अलावा हर क्षेत्र में पुलिस की नजरें रहेगी। इतना ही नही जगह जगह पर नाके लगाकर चुनाव को निष्पक्ष तौर से निपटाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रविवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हर पोलिंग बूथ पर मतदान किया जाएगा। जिसके बाद सभी पोलिंग पार्टियां अपनी अपनी मशीनें व अन्य सामग्री के साथ रामपुर में रिपोर्ट करेगें। पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष निपटाने के लिए हिमाचल पुलिस, छतीगढ़ पुलिस, हरियाणा पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड के जवान शामिल है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी पोलिंगबूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी को ये साफ निर्देश जारी किए गए है कि अगर चुनाव निष्पक्ष तौर से नहीं हो रहे है तो वह इस बात की सूचना तुरंत प्रशासन को देगा। उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा चुनाव को निपटाने के लिए बाहर से करीब 600 कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है। जिन्हे शुक्रवार को पोलिंग बूथ पर भेज दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ कर्मचारियों को रिजर्व में भी रखा गया है। ताकि किसी भी पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारी अगर बिमार हो जाए तो वहां पर दुसरे कर्मचारी को तुरंत भेजा जाए। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वे इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव निष्पक्ष तौर से निपटाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App