लोस चुनाव निपटाने को 600 कर्मी रवाना

By: May 18th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—निर्वाचन आयोग रामपुर द्वारा पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनें व सहायक सामग्री देकर शुक्रवार को अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निपटाने के लिए करीब 600 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे है। इससे पूर्व 16 मई को सभी पोलिंग पाटियों को अंतिम चरण का अभ्यास वर्ग करवाया गया। इस दौरान सभी पोलिंग पार्टियांे को डयूटी चार्ट द्वारा अपने अपने मतदान केंद्र से अवगत करवाया गया। साथ ही पोलिंग पार्टियों को मतदान सहायक सामग्री भी वितरित की गई। सबसे पहले रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अति दुुर्गम क्षेत्र काशा व पाट की पोलिंग पर्टियों को रवाना किया गया। इसके अलावा रामपुर विधानसभा के 150 पोलिंग स्टेशनों के लिए लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी व उपमंडल अधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां को चुनाव सामग्री सहित भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को पोलिंग स्टेशनों मंे पहुंच कर चुनाव आयोग को एसएमएस व अन्य आनलाईन प्रक्रिया से सूचित करने के भी निर्देश जारी कर दिए है। पोलिंग पार्टियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवानों को भी भेजा गया है। इस मौके पर तहसीलदार विपिन ठाकुर ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों  व चुनाव सहायक सामग्री देकर उपमंडल रामपर से अपने पोलिंग स्टेशनों की ओर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रामपुर के दुर्गम पोलिंग बूथ काशा, पाट, रूणपु, नंती, सुरू के लिए एक एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन भेजी गई है ताकि अगर ईवीएम में खराबी आ जाती है तो वहां पर मतदान प्रभावित न हो। ठाकुर ने कहा कि इन पोलिंग स्टेशनों के लिए चार मशीनें भेजी जा रही है। इसके अलावा हर बूथ पर दो दो मशीनें भेजी गई है। साथ ही रामपुर में अतिरिक्त मशीनों की पूरी व्यवस्था है ताकि कहीं भी मशीन की खराबी होने पर वहां पर तुरंत मशीन को भेजा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App