जिला में 48 बसें चुुनावी ड्यूटी पर

By: May 16th, 2019 12:06 am

लोकसभा चुनावों के लिए रामपुुर से 39, रोहडृू से आठ व शिमला से एक स्पेशल बस भी रवाना

शिमला –लोकसभा चुुनाव के लिए जिला शिमला से बधुवार को 48 बसें चुनावी ड्यूटी पर रवाना हुुई। जिला शिमला मेंं सबसे अधिक बसंे रामपुुर से विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना हुई हैं। इसके अलावा रोहडृू  से आठ और एक बस शिमला से चुनावी ड्यूटी  पर तैेनात कर्मचारियोें को लेकर रवाना हुई है। शिमला से एक स्पेशल बस रोहड़ू के लिए गई है। रामपुर से दो बसे चौपाल के लिए, एक रोहडू़,एक जुब्बल और एक बस ठियोग के लिए रवाना हुई है। रामपुर से आठ बसंे आनी के विभिन्न क्षेत्रों के लिए भेजी गई है। वहीं, रामपुुर से 23 बसे मनाली, कुल्लू व बजांर के लिए रवाना हुई है। रोहडू से आठ बसे चुनावी ड्यूटी पर भेजी गई हंै, जिसमें तीन बसे शिमला को, दो बसे चौपाल को और दो बसे ठियोग के लिए भेजी गई हंै। डीएम शिमला रघुवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला शिमला से 48 स्पेशल बसें कर्मचारियों को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए भेजी गई हंै। इसके अलावा शिमला से रामपुर, चौपाल और रोहड़ू के लिए निधार्रित रूट पर चलने वाली बसों पर भी कर्मचारियों को भेजा गया हैै। निगम प्रवधन का दावा है कि बसों के चुनावी ड्यूटी पर होने से कोई भी रूट प्रभाावित नही हुआ हैे। लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर 17 व 19 को भी बसें तैनात रहेगी। शिमला से उक्त दो दिनों के दौरान करीब 404 बसें चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहेगी। ऐसे में इन दो दिनों के दौरान जनता कोे आवाजाही के लिए बसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर पर जिला शिमला के उन ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिन रूटों पर निगम की केवल मात्र एक ही बसंे चलती हैं। डीएम रघुवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि बसों के चुनावी ड्यूटी पर होने से जनता को किसी भी तरह की असुविधा सामना नहींं करना पड़ा।

शिमला में नहीं दिखा असर

जिला शिमला में बसो के चुनावी ड्यूटी पर होने से शहर मेंं जनता को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ा, मगर जिला शिमला में जनता को 17 व 19 मई को बसों को लेकर परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App