ज्यादा कूपन बेचेने पर इनाम

By: May 16th, 2019 12:06 am

रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक मंे अध्यक्ष ने दी जानकारी, जून मंे सजेगा मेला

शिमला -रेडक्रॉस कार्यक्रम के लिए सर्वाधिक कूपन की बिक्री करने वाले रेडक्रॉस सदस्यांे को पुरस्कृ त किया जाएगा। अस्पताल कल्याण शाखा अध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को मानवता की निःस्वार्थ सेवा के लिए हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा को उदारता से दान देने का अनुरोध किया। डा. साधना ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों को शत प्रतिशत कूपनों की बिक्री के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस समाजसेवी संस्था है, जिसमें प्रत्येक सदस्य की सहभागिता अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने सभी सदस्यों को समाज के निर्धन, बेसहारा लोगों की निःस्वार्थ सेवा के लिए अपना सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वार्षिक रेडक्रॉस मेला जून माह में शिमला के रिज मैदान में आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न सरकारी स्कूलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा तंबोला, फैंसी ड्रेस, बेबी शो, घुड़सवारी, स्किल गेम, ऑरकेस्ट्रा, डॉग शो आदि अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में पर्यटन विभाग द्वारा पारंपरिक हिमाचली भोजन तथा विभिन्न महिला संगठनों व सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न भारतीय व विदेशी खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए जाएंगे। बैठक का संचालन अस्पताल कल्याण शाखा की अवैतनिक सचिव पूनम चौहान  ने किया ।

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सचिव, राज्यपाल राकेश कंवर, चिकित्सा अधीक्षक इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल डा. जनक ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज मित्तल, कार्यकारी सचिव पीएस राणा तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा के सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App