अब कल से वापस होगा टिकट का पैसा

By: Sep 18th, 2019 12:05 am

धर्मशाला – एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 15 सितंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के रद्द हुए मैच की टिकटों के पैसे वापस लेने के लिए लोग मंगलवार को काउंटर पर पहुंचे, लेकिन उन्हें खाली हाथ मायूस होकर लौटना पड़ा। एचपीसीए ने 15 सितंबर को घोषणा की थी कि 17 सितंबर को काउंटर पर टिकटों के पैसे वापस किए जाएंगे। मगर मंगलवार को काउंटर पर ऐसी सुविधा प्रदान नहीं की गई। स्टेडियम के काउंटर पर अब पेटीएम कंपनी 19 से 22 सितंबर तक टिकटों के पैसे लोगों को लौटाएगी। इसके लिए काउंटर सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक लगेगा। निर्धारित मैच के रद्द होने व एक भी गेंद न फेंके जाने के कारण यह फैसला लिया गया है। आईसीसी के नियमों के अनुसार दर्शकों को उनके टिकट की राशि वापस की जाएगी, लेकिन इसमें टैक्स वापस नहीं किया जाएगा। एचपीसीए द्वारा जारी किए बयान में बताया कि जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदे थे, उनको उन्हीं के खाते में दस से 12 दिनों के बीच पैसे वापस मिल जाएंगे। इसके साथ ही जिन लोगों ने काउंटर पर टिकट खरीदी थी, उन्हें काउंटर पर टिकट के पैसे प्राप्त करने पड़ेंगे। एक से अधिक टिकट होने पर आईडी पूफ्र दिखाने पर राशि वापस की जाएगी।

कब-किस स्टैंड के पैसे होंगे वापस

19 सितंबर को वेस्ट स्टैंड एक, दो, और तीन, पैवेलियन टैरेस और कॉरपोरेट बॉक्स के टिकटों के पैसे वापस किए जाएंगे। 20 सितंबर को ईस्ट स्टैंड एक, दो, तीन और क्लब लांज पैवेलियन की  टिकटों की राशि लौटाई जाएगी। 21 और 22 सितंबर को नॉर्थ स्टैंड लेवल एक, नॉर्थ स्टैंड दो, दो (लेवल एक, नॉर्थ पैवेलियन और नॉर्थ वेस्ट के स्टैंड्स के टिकटों की ग्राहकों को लौटाए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App