आखिरी पारी में स्मिथ भी नाकाम

By: Sep 16th, 2019 12:07 am

लंदन -इंग्लैंड ने लंदन के दि ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा है। 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत धीमी रही और उन्होंने 29 रन के कुल स्कोर पर ही अपने ओपनर मार्कस हैरिस (09) और डेविड वॉर्नर (11) के विकेट खो दिए दोनो स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। इसके बाद जैक लीच ने मार्नस लाबुशेन को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ 23 रनों पर आउट हो गए। वहीं, मर्श और टिम भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और दोनो 24 और 21 रन बना कर पवेलियन लौट गए। आस्ट्रेलिया छह विकेट के नुकसान पर 217 रन पर थी। बता दें कि इंग्लैंड ने लंदन के दि ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा है। अपनी पहली पारी में 294 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (62-6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रनों पर सीमित कर दी थी। इसमें स्टीवन स्मिथ के 88 रन शामिल हैं। इसके बाद इंग्लैंड ने जो डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) की पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 323 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलिया की ओर से इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिशेल मार्श को 2-2 सफलताएं मिली। अभी मैच में चौथे दिन के अढाई सेशन के बाद पांचवां दिन पूरा बाकी है। ऐसे में इस मैच में भी नतीजा निकलना लगभग तय है। आस्ट्रेलियाई टीम एजबेस्टन में खेला गया पहला और मैनचेस्टर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड की टीम ने लीड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच जीता था। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ऑस्ट्रेलिया को अभी मैच जीतने के लिए 199 रन और बनाने हैं जबकि उसके चार विकेट ही शेष हैं। फिलहाल मैथ्यू वेड और पैट कमिंस क्रीज पर जमे हुए हैं। आस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App