उम्मीदों पर पानी…

By: Sep 16th, 2019 12:07 am

धर्मशाला -हिमाचल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत बनाम साऊथ अफ्रीका के बीच पेटीएम सीरीज का ओपनिंग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। रविवार को धर्मशाला स्टेडियम में भारत और साऊथ अफ्रीका में सात बजे से पेटीएम टी-20 सीरीज का खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश ने पूरे मैच को धोकर रख दिया। अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। रविवार को सुबह धर्मशाला में हल्के बादल थे, लेकिन दोपहर तक धर्मशाला में बारिश शुरू हो गई। इसके बाद करीब तीन बजे बारिश रूकी। बारिश के रूकते ही गाउंड स्टाफ ने मैदान को तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया, लेकिन करीब पांच बजे बारिश एक बार फिर शुरू हुई और करीब साढ़े सात बजे रूकी। भारी बारिश के कारण स्टेडियम में पानी इतना भर गया कि आखिर में मैच रद्द करना पड़ा। देश व दुनिया भर से धर्मशाला पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों की आशाओं पर पानी फिर गया है। स्टेडियम करीब साढ़े पांच बजे तक पूरी तरह भर गया था, लेकिन भारी बारिश के चलते दर्शकों को इधर-उधर होना पड़ा। साढ़े सात बजे के करीब एक बार फिर दर्शकों से स्टेडियम आधे से ज्यादा भर गया, लेकिन इस दौरान मैच रद्द होने की घोषणा कर दी गई, जिसके कारण दर्शकों में मायूसी छा गई। करीब नौ बजे तक दर्शक अपने पंसदीदा खिलाडि़यों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम में रुकी रही। धर्मशाला में चार से पांच घंटे तक हुई भारी बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। तेज बारिश के कारण पूरा मैदान पानी से लबालब हो गया। आठ बजे तक बारिश के रूकने का इंतजार करने के बाद आखिरकार मैच को रदद करना पड़ा। वहीं हजारों की संख्या में मैच का लुत्फ लेने के लिए धर्मशाला पंहुचे क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। उनके उत्साह कोई कमी नहीं थी, और भारी बारिश के बावजूद अंत तक वह स्टेडियम में मैच शुरू होने की उम्मीद के साथ डटे रहे। उधर, जैसे ही मैच रदद करने की घोषणा हुई उसके ठीक बाद बारिश भी रूक गई। शाम सात बजे शुरू होने वाले मैच के लिए अभी टॉस भी नहीं हुआ था। हालांकि मैच को शुरू करने के लिए रिजर्व टाईम के चलते बारिश थमने को एक घंटा तक इंतजार किया गया, लेकिन बारिश नहीं रूकी। यह पहला मौका है जब धर्मशाला में बारिश की वजह से कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच रद्द करना पड़ा है। भारत-साउथ अफ्रीका के मैच को लेकर प्रदेश पुलिस भारी बारिश में भी अपनी ड्यूटी को बखूब निभाया। स्टेडियम की एंट्री से लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और ट्रैफिक को कंट्रोल करने में पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात रही। हालांकि पुलिस जवानों को बारिश में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस ने ट्रैफिक को पूरी तरह कंट्रोल रखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App