टेस्ट में भी हिट होंगे रोहित

By: Sep 27th, 2019 12:06 am

भारत के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्या रहाणे को भरोसा

मुंबई – भारत के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्या रहाणे को भी तब अच्छा नहीं लगता, जब रोहित शर्मा जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ता है, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि मुंबई का उनका यह साथी लंबी अवधि के प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के रूप में सफल होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रहाणे और हनुमा विहारी ने मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर ली, जिससे टीम प्रबंधन रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट शृृंखला में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहता है। रहाणे से रोहित की नई भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। रहाणे ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा कि आप वास्तव में जवाब चाहते हो। मुझे अभी पता नहीं है कि रोहित पारी का आगाज करेगा। अगर ऐसा होता है, तो मुझे उसके लिए खुशी होगी। मैंने वेस्टइंडीज में भी कहा था कि रोहित जैसे विशिष्ट प्रतिभा के धनी बल्लेबाज को बाहर बैठे हुए देखना अच्छा नहीं लगता। रोहित ने अब तब 27 टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए हैं। कई लोगों का मानना है कि रोहित की बेपरवाह बल्लेबाजी उनकी नाकामी का कारण रही है, लेकिन रहाणे की सोच इससे इतर है। रहाणे ने कहा कि उसने बहुत मेहनत की है और अगर उसे मौका मिलता है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वह विशिष्ट प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से मानसिकता से जुड़ा खेल है। टेस्ट क्रिकेट में अगर दो गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, तो आपको उन्हें सम्मान देना होता है और उसके बाद अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहिए।

बारिश से धुला अभ्यास मैच का पहला दिन

विजयनगरम – दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच का पहला दिन गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच में टॉस तक संभव नहीं हो सका। दक्षिण भारत में पिछले कई दिनों से चल रही बारिश के कारण अभ्यास मैच के पहले दिन भी मौसम खराब रहा और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतर ही नहीं सके और टॉस कराए बिना ही खेल का पहला दिन समाप्त करना पड़ा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्तूबर से शुरू होने वाली तीन टेस्टों की सीरीज़ से पूर्व तीन दिवसीय अभ्यास मैच तैयारियों के लिहाज़ से अहम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App