मेरी गलतियां न दोहराएं रोहित

By: Sep 29th, 2019 12:06 am

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज को वीवीएस लक्ष्मण की सलाह

नई दिल्ली – वीवीएस लक्ष्मण चाहते हैं कि रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान अपने नैसर्गिक (नेचुरल) गेम पर अडिग रहना चाहिए। रोहित इस सीरीज के जरिए पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करेंगे। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मम को चिंता है कि अगर इस दौरान वह अपनी तकनीक में बदलाव लाते हैं, तो इससे उनके प्रदर्शन पर नकारात्मक असर पड़ेगा। लक्ष्मण के साथ भी पूर्व में ऐसा ही हुआ था। लक्ष्मण मध्यक्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज थे, पर उन्हें 1996-98 के बीच में पारी का आगाज करने के लिए कहा गया था। मगर वह कभी भी इस स्थान पर सहज महसूस नहीं करते थे। लक्ष्मण ने कहा, सबसे बड़ी फायदे की चीज यह है कि रोहित के पास अनुभव है, जो मेरे पास नहीं था। उन्होंने बताया, मैंने केवल चार टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज किया था। रोहित 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। इसलिए उनमें परिपक्वता और अनुभव दोनों मौजूद हैं और साथ ही वह अच्छी फॉर्म में हैं। लक्ष्मण ने कहा, अगर आप अपने नैसर्गिक खेल से ज्यादा छेड़छाड़ करोगे तो आपको परिणाम नहीं मिलेगा, क्योंकि आपके दिमाग में उलझन होगी और आप लय खो सकते हो। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App