स्कॉटलैंड की टी-20 में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

By: Sep 18th, 2019 12:06 am

मुंसे-काइल कोएट्जर ने पहले विकेट के लिए जोड़े 200 रन, नीदरलैंड को मात

लंदन  – आयरलैंड में टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इसमें मेजबान टीम के अलावा स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स की टीमें भी खेल रही हैं। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया, जिसमें टी-20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकार्ड भी बना। स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुंसे और काइल कोएट्जर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी निभाई। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी के मामले में ये तीसरी सबसे साझेदारी थी। इन दोनों की साझेदारी के दम पर स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 252 रन बना डाले। जवाब में नीदरलैंड्स 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन ही बना सका। इस तरह से स्कॉटलैंड ने 58 रन से जीत दर्ज की। मुंसे ने नॉटआउट 127 रन की पारी खेली, जबकि कोएट्जर ने 89 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 200 रन की साझेदारी की। रिची बेरिंग्टन ने 22 रन बनाए, जिससे टीम डबलिन में तीन विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App