100 मीटर दौड़ में सतीश भागा सबसे तेज

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

केलांग-राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी में दो दिवसीय एथलीट मीट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उपप्राचार्य हीरा लाल ठाकुर ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में प्राचार्य मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के बीच करवाई गई। पहले दिन 100 मीटर दौड़, ऊंचीकूद, लंबीकूद, शार्टपुट, जेवलियन थ्रो, टेबल टेेनिस, चेस, कैरम आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। दूसरे दिन वालीबाल और क्रिकेट मैच करवाया गया। छात्रों की 100 मीटर दौड़ में सतीश ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर सुधीर और तीसरे स्थान पर अनिल रहा। वहीं, छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में अमरदेई प्रथम, शिविका दूसरे और सविता तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंचीकूद छात्र प्रतियोगिता में सतीश प्रथम, विजय दूसरे और मुनीष तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, छात्राओं में सविता ने पहला, अमरदेई ने दूसरा और रीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबीकूद में सतीष, विजय, नवनीत प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर हे। शार्टपुट में सतीष, अविनाश और विजय  पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हे। वहीं, वालीबाल छात्रा वर्ग में विजय की टीम प्रथम और सतीष की टीम दूसरे स्थान पर रही। छात्रा वर्ग में रानीलक्ष्मीबाई टीम प्रथम और सरोजनी टीम दूसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में विवेकानंद टीम ने बाजी मारी। जबकि सुभाष चंद्र बोस टीम ने दूसरे स्थान पर रही। इस मौके पर प्रो. रामानंद, कृष्ण लाल, हेमराज भारद्वाज, लाल सिंह, राहुल, लाल चंद, सुरेंद्र कुमार, डा. सुधीर कुमार, जय दास, डा. अनिता कुमारी आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App