आईपीएल नीलामी कोलकाता में

By: Oct 2nd, 2019 12:06 am

14 नवंबर तक खिलाडि़यों की अदला-बदली कर सकेंगी टीमें

नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिए खिलाडि़यों की नीलामी पहली बार कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता बालीवुड स्टार शाहरुख खान के सह स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मेजबान शहर है। अब तक अधिकांश बार खिलाडि़यों की नीलामी बंगलूर में ही हुई है। खिलाडि़यों की ‘ट्रेडिंग विंडो’ अभी खुली हुई है, जो 14 नवंबर को बंद होगी। इस दौरान टीमें अपने खिलाडि़यों की अदला-बदली करने के अलावा अपने खिलाड़ी को दूसरी टीम को बेच सकती हैं। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2019 नीलामी के लिए 82 करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि 2020 सत्र के लिए यह राशि 85 करोड़ रुपए है। फ्रेंचाइजी टीमों को 2020 की अपनी टीमें तैयार करने के लिए 85 करोड़ रुपए आबंटित किए गए थे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास तीन करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के अलावा पिछले सत्र की बची राशि भी होगी। दिल्ली कैपिटल के पास सबसे अधिक आठ करोड़ 20 लाख रुपए की राशि शेष बची है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास सात करोड़ 15 लाख हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नीलामी में छह करोड़ पांच लाख रुपए के साथ उतरेगी। अगले साल फ्रेंचाइजियों के भंग होने से पहले इस साल होने वाली नीलामी अंतिम होगी। इसके बाद 2021 की टीमों के लिए नई भव्य नीलामी होगी। लुभावनी टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन अप्रैल और मई में किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App