एक साल में बनेगी नेशनल अकादमी

By: Oct 5th, 2019 12:05 am

खेल मंत्रालय सचिव ने धर्मशाला का दौरा कर प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

धर्मशाला – धर्मशाला के सलोह में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस राष्ट्रीय एक्सिलेंस अकादमी का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। खेल मंत्रालय के सचिव ने धर्मशाला का दौरा कर प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाकर कार्य शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। होस्टल के लिए 27 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। कंपनी को एक साल के भीतर आकदमी को तैयार कर खेल प्राधिकरण को सौंपना होगा। यह भवन चार मंजिला होगा। भारतीय खेल को नई राह प्रदान करने और बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए यह अकादमी अपना अहम रोल निभाएगी। अकादमी में 16 कनाल भूमि में 150 कमरों वाला होस्टल तैयार किया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी विदेशी टीमों की तर्ज पर की जा सकेगी। उत्तरी भारत में दो स्थानों पर यह अकादमी खोली जा रही हैं, जिसमें हरियाणा का सोनीपत और हिमाचल का धर्मशाला शामिल है। होस्टल में जिम, सोना वाथ, स्टीम रूम, फिजियो रूम व  मीटिंग हाल तैयार किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इंटरनेशनल इवेंट की तैयारी हाई एल्टीच्यूट में कर सकेंगे। होस्टल में फाइव स्टार होटल की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसमें हर खिलाड़ी को रहने के लिए कमरों की व्यवस्था होगी। कमरे में ही आपातकालीन रसोई और बाथरूम की भी अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App