एल्गर-डी कॉक के संभाले अफ्रीकियों पर अश्विन का पंजा

By: Oct 5th, 2019 12:07 am

विशाखापट्टनम – ओपनर डीन एल्गर (160) और विकेटकीपर क्ंिवटन डी कॉक  (111) के शानदार शतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 164 की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 385 रन बना लिए, लेकिन अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 128 रन पर पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 502 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाकर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 117 रन पीछे है, जबकि उसके दो विकेट बाकी हैं। अश्विन ने गुरुवार को दो विकेट लिए थे और शुक्रवार को उन्होंने तीन विकेट लेकर करियर में 27वीं बार पारी में पांच विकेट पूरे किए। दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ओपनर डीन एल्गर ने 27 और तेम्बा बावुमा ने दो रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एल्गर ने 287 गेंदों पर 18 चौकों और चार छक्कों की मदद से 160 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को हावी होने से रोके रखा। विकेटकीपर डी कॉक ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 163 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों के सहारे 111 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 103 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम की पारी में गिरे आठ विकेटों में सात विकेट भारतीय स्पिनरों के हिस्से में गए। ऑफ स्पिनर अश्विन ने 41 ओवर में 128 रन पर पांच विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 37 ओवर में 116 रन पर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 14 ओवर में 44 रन पर एक विकेट लिया।  32 वर्षीय एल्गर ने अपने करियर का 12वां शतक बनाया, जबकि 26 वर्षीय डी कॉक ने अपना पांचवां शतक बनाया। एल्गर ने जडेजा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दिया। डी कॉक को अश्विन ने बोल्ड कर दिया। एल्गर ने भारत के खिलाफ पहला शतक लगाया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App