कर्नाटक-गुजरात सेमीफाइनल में

By: Oct 21st, 2019 12:04 am

बंगलूर -कर्नाटक और गुजरात ने रविवार को विजय हजारे 2019 वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में पुड्डचेरी के खिलाफ आठ विकेट, जबकि गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। ओपनर लोकेश राहुल, देवदूत पड्डीकल और रोहन कदम की अर्द्धशतकीय पारियों से कर्नाटक ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुड्डुचेरी को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पुड्डचेरी ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए, जबकि कर्नाटक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंदें शेष रहते 41 ओवर में दो विकेट पर 213 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। वहीं, दूसरी ओर  कप्तान पार्थिव पटेल (76 रन) और प्रियांक पांचाल(80 रन)की अर्र्द्धशतकीय पारियों, चिंतन गाजा और अरजान नागास्वल्ला की जबरदस्त गेंदबाज़ी की बदौलत गुजरात ने दिल्ली को रविवार यहां विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अपने हरफनमौला खेल से वीजेडी पद्धति से छह विकेट से हरा दिया। सितारों से सजी दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49 ओवर में 223 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने वीजेडी पद्धति से हुए मैच में 49 ओवर में 225 रन के लक्ष्य के जवाब में 37.5 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बनाकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।         


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App