ठियोग कालेज की टीम सोलन पर भारी

By: Oct 17th, 2019 12:06 am

गोविंद वल्लभ पंत महाविद्यालय रामपुर में इंटर कालेज वालीबाल प्रतियोगिता शुरू

रामपुर बुशहर – रामपुर स्थित गोविंद वल्लभ पंत महाविद्यालय में बुधवार को प्रदेश विश्वविद्यालय की वूमन इंटर कालेज चैंपियनशिप शुरू हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 कालेजों से आईं करीब 220 छात्राएं अपना दमखम दिखाएगी। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर तेंजिन नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच ठियोग कालेज और सोलन कालेज के मध्य खेला गया, जिसमें ठियोग की टीम विजेता रही। दूसरा मैच रामपुर व नेरवा कालेज की टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें रामपुर की छात्राओं ने शानदार जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का समापन 19 अक्तूबर को किया जाएगा। कालेज मैदान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ रामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. केसी कश्यप द्वारा किया गया। वहीं, वालीबाल के वरिष्ठ कोच प्रीतम सिंह चौहान और सेवानिवृत प्रोफेसर जीआर नेगी भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी टीमों को शुभकामानाएं दी और कहा कि कालेज स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले कर एशियन और ओलंपिक गोल्ड विजेता खिलाड़ी निकलते हैं, जिसके लिए खिलाडि़यों द्वारा पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी कड़ी मेहनत की जाती है। उन्होंने कहा कि आज भारत का नाम विश्व भर में खेलकूद के लिए जाना जाता है। जिसमें भी बेटियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु व मैरीकॉम जैसी बेटियां आज विश्व भर में देश का नाम चमका रही है। उन्होंने इन बेहतरीन खिलाडि़यों से उन्हें प्रेरणा लेने की बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App