धोनी से आगे सोचने की जरूरत

By: Oct 25th, 2019 12:06 am

प्रसाद बोले, युवाओं को मौके के फैसले पर माही सहमत

मुंबई – चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने गुरुवार को साफ किया कि वह ऋषभ पंत को लंबे समय तक मौका देने की मंशा रखते हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भी युवाओं को अवसर प्रदान करने के चयनकर्ताओं के रवैए से सहमत हैं। धोनी ने 50 ओवरों के विश्व कप के बाद से खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध रखा है। चयनसमिति ने गुरुवार को बांग्लादेश सीरीज के लिए पंत के साथ संजू सैमसन को भी विकेटकीपर के तौर पर टी-20 में शामिल किया है। प्रसाद ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि अब धोनी से आगे सोचने की जरूरत है और उनके टीम में चयन में यह दिखता है। उन्होंने कहा, विश्व कप के बाद मैंने साफ कर दिया था कि हम अब आगे बढ़ रहे हैं। हम युवाओं को मौका दे रहे हैं और देखिए वह टीम में खुद को स्थापित कर रहे हैं। ऋषभ पंत अच्छा कर रहा है और संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमारी विचार प्रक्रिया को समझ रहे होंगे। प्रसाद ने कहा, हमारी निश्चित तौर पर धोनी से बातचीत हुई और उन्होंने भी युवाओं को बढ़ावा देने के हमारे फैसले पर सहमति जताई। पंत का पक्ष लेते हुए प्रसाद ने कहा, विश्व कप के बाद मेरी इस पर स्पष्ट राय थी कि अब हम ऋषभ पंत को आगे बढ़ाएंगे। इसलिए हम अब भी उनका पक्ष लेंगे और देखिए कि वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App