नाहन में चौके-छक्के लगाएंगे चंबा के क्रिकेटर

By: Oct 12th, 2019 12:20 am

24 नवंबर को सद्भावना मैच के दौरान दिखाएंगे दम; 22 को होंगे रवाना, डीसी विवेक भाटिया से मिले खिलाडी

चंबा-चंबा वेटर्न क्रिकेट टीम इस वर्ष सद्भावना मैच की कड़ी में 24 नवंबर को नाहन के साथ मुकाबला खेलेगी। इस सद्भावना मैच में हिस्सा लेने के लिए चंबा की टीम 22 नवंबर को नाहन रवाना होगी। इस मुकाबले के लिए वेटर्न टीम के खिलाडि़यों ने पुलिस मैदान में अभ्यास कैंप में पसीना बहाना भी आरंभ कर दिया। शुक्रवार को चंबा वेटर्न क्रिकेट टीम ने डीसी विवेक भाटिया से मुलाकात की। इस दौरान डीसी विवेक भाटिया ने वेटर्न क्रिकेट टीम के सदस्यों को नाहन के साथ होने वाले मुकाबले के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दीं। चंबा वेटरन क्रिकेट टीम के कप्तान रिटायर्ड मेजर एससी नैयर ने बताया कि रियासतीकालीन परंपरा का निर्वाहन करते हुए हर वर्ष विभिन्न जिलों की वेटर्न टीम के साथ मुकाबले खेले जाते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष मंडी व नाहन की टीम के साथ मुकाबले का शेड्यूल था। मगर 20 अक्तूबर को मंडी टीम के साथ चंबा में होने वाला मुकाबला अपरिहार्य कारणों के चलते रद्द हो गया है। अब चंबा की वेटर्न टीम 24 नवंबर को नाहन की टीम के साथ मुकाबला खेलेगी। इसी के साथ चंबा की वेटर्न टीम का डीसी इलेवन से भी मुकाबला प्रस्तावित है। इस मौके पर वेटर्न क्रिकेट टीम के सदस्य पवन मरोल, विजय सेन, डा. सुनीत पुरी, सुशील कुमार, अनिल, रोशन, हमिंद्र सेन, कृष्ण कुमार, खुर्शीद, रतन, नरिंद्र मल्होत्रा, जसपाल सिंह, सुरिंद्र भंडारी, ईश्वर पुरी, प्रेम बेदी व मैनेजर शिवदत्त दयोड मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App