पाक को रौंद श्रीलंका ने रचा इतिहास

By: Oct 9th, 2019 12:06 am

2-0 से कब्जाई टी-20 सीरीज, भानुका प्लेयर ऑफ दि मैच

लाहौर – भानुका राजपक्षे की 77 रन की तूफानी पारी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में 35 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने टी-20 सीरीज अपने नामकर पाकिस्तान से वनडे सीरीज में मिली 0-2 की हार का बदला चुका लिया। श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को 19 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया। भानुका को मात्र 48 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों से सजी 77 रन की आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। श्रीलंका के लिए शेहान जयसूर्या ने 34 और कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 27 रन बनाए। पाकिस्तान की पारी में इमाद वसीम ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि आसिफ अली ने 29 और कप्तान सरफराज अहमद ने 26 रन बनाए। श्रीलंका के लिए नुवान ने चार और वानिंदु हसारंगा ने तीन विकेट लिए।

शून्य पर आउट होकर वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी

लाहौर – पाक बल्लेबाज उमर अकमल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है। अकमल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। अकमल 84 टी-20 में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। श्रीलंका के दिलशान भी टी-20 में दस बार शून्य पर आउट हुए। अब इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक शून्य बनाने में ये दोनों बल्लेबाज संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App