बांग्लादेशी क्रिकेटर्ज की हड़ताल खत्म

By: Oct 25th, 2019 12:06 am

तय समय पर भारत दौरे पर आएगी टीम, बोर्ड ने मानी खिलाडि़यों की मांगे

ढाका – बांग्लादेशी क्रिकेटर्ज ने राष्ट्रीय बोर्ड द्वारा अपनी अधिकतर मांगे माने जाने के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है, जिसके साथ ही साफ हो गया है कि टीम का भारत दौरा अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगा। बांग्लादेशी क्रिकेटर्ज ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(बीसीबी) के घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेटर्ज के वेतन में वृद्धि सहित खिलाडि़यों की कई मांगों पर अपनी सहमति जता दी है। राष्ट्रीय टीम के टेस्ट और ट्वेंटी-20 कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, हमारी बोर्ड के साथ बातचीत सफल रही। बीसीबी के अध्यक्ष और निदेशकों ने हमसे मुलाकात कर मांगों को सुना और उनपर सहमति जता दी और इन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। बांग्लादेशी क्रिकेटर्ज की हड़ताल समाप्त होने के साथ उनके अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे को लेकर चल रहे संशय के बादल भी टल गए हैं।

 भारत दौरा बीच में छोड़ सकते हैं तमीम

ढाका- बांग्लादेशी ओपनर तमीम इकबाल अगले महीने होने वाले भारत दौरे को निजी कारणों से बीच में ही छोड़ सकते हैं। इस सीरीज में तीन ट्वेंटी-20 और दो टेस्ट खेले जाने हैं। तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत दौरे में सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहने पर असमर्थता जताई है। उनकी पत्नी गर्भवती हैं और इस दौरान अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण संभवतः उन्होंने संपूर्ण सीरीज में उपलब्ध रहने पर असमर्थता जताई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App