मंत्री अनुराग के बर्थ डे पर रोगियों को बांटे फल

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

चंबा में क्रिकेट खिलाडि़यों ने केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री के जन्मदिन पर कुष्ठ रोग अस्पताल चंबा में वितरित किए फुल

चंबा  – केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के जन्मदिन पर जिला चंबा में क्रिकेट खिलाडि़यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान सरोल, साल तथा चुराह में चलाया गया। क्त्रिकेट एसोसिएशन चंबा द्धारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोल के एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान सरोल गांव में चलाया गया। इसके उपरांत जिला कुष्ठ रोग अस्पताल चंबा में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला क्त्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हामिद खान, अमित, सुनील कुमार, मिथुन व धर्म चंद आदि मौजूद रहे। उधर, अनुराग ठाकुर के जन्मदिन पर एचपीसीए क्त्रिकेट सब सेंटर चुराह में क्त्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच हिमालयन स्टार बनाम द यूनाइटेड टीमों के बीच में खेला गया। द यूनाइटेड टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। इसमें अजय जर्याल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए। 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमालयन स्टार की टीम दस ओवर में महज 71 रनों पर ही आलआउट हो गई। इससे पूर्व खिलाडि़यों द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान एचपीसीए सब सेंटर सहित आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की गई। खिलाडि़यों द्धारा कूड़ा.कर्कट एकत्रित कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अंपायर जसवंत जस्सी, राम चंद्र, पंकज, विनायक, पवन, पंकू, अजय व अंकुश सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे। इधर, साल घाटी में भी पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्त्रिकेट संघ चंबा, हाकी संघ चंबा तथा ओलंपिक संघ चंबा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान खिलाडि़यों के बीच पारंपरिक बारह गिट्ड़ा, चौपड़, पिट्ठू गर्म, ब्राघ गिट्टी, गिल्ली डंडा, पिल्लहे तथा हुडू आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिला क्त्रिकेट संघ चंबा के संयोजक मनुज शर्मा ने कहा कि पूर्व एचपीसीए तथा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल के क्त्रिकेट को बुलंदियों तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App