मैदान में चौके-छक्के लगाएंगे वैज्ञानिक

By: Oct 21st, 2019 12:30 am

सीएसआईआर-आईएचबीटी नायुडम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, नादौन में होगा पहला चरण

पालमपुर – वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के तत्त्वावधान में सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में नायुुडम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने कहा कि खेलों के माध्यम से समाज को एकजुट रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा टीम भावना की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने इस समारोह में सभी प्रतिभागी खिलाडि़यों को शपथ दिलाकर इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया । सीएसआईआर तथा अन्य विभागों से आए प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड, सीएसआईआर  के सचिव डा. आरके सिन्हा ने प्रो. नायुडम्मा के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्त्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान के बारे में बताया।उन्होंने आगे बताया कि नायुडम्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड, सीएसआईआर का प्रतिष्ठित और महत्त्वपूर्ण आयोजन है तथा इसे एक निश्चित अंतराल के बाद सीएसआईआर की विभिन्न प्रयोगशालाओं में आयोजित किया जाता रहा है । इस बार 21 से 24 अक्तूबर के दौरान इस टूर्नामेंट को परिषद की पालमपुर स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. अमित चावला ने बताया कि इस टूर्नामेंट में वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), भारत सरकार  के अतिरिक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, संघ लोक सेवा आयोग एवं आईएचबीटी सहित छह टीमें भाग ले रहीं हैं। लीग मैच 21 से 23 अक्तूबर तक नादौन के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसके लिए प्रतिभागी टीमें रवाना हो गई हैं।  इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 24 अक्तूबर को खेला जाएगा।इस अवसर पर माउंट कार्मल स्कूल के बच्चों द्वारा बजाई गई धुन पर प्रतिभागी टीमों ने मार्चपास्ट किया। इस समारोह में स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड, सीएसआईआर के सदस्य डा. शोभना चौधरी, डा. सीके जगताप, एस बालाजी व रमेश बौरा आदि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App