शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन

By: Oct 30th, 2019 12:06 am

ढाका – बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का बैन लग गया है। शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है। शाकिब ने आईसीसी के सामने अपनी गलती मान ली है। शाकिब ने अपनी गलती माने हुए कहा, जिस खेल से मुझे प्यार है, उससे निलंबत किए जाने से मैं काफी दुखी हूं, लेकिन मैं अपनी सजा स्वीकार करता हूं। आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई भ्रष्टाचार के खिलाफ  लड़ाई में खिलाडि़यों पर काफी निर्भर है। मैंने सटोरिए की पेशकश की जानकारी न देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग और आस्ट्रेलिया में 18 अक्तूबर से 15 नवंबर, 2020 तक होने वाले टी-20 विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे। बीसीबी ने शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में शाकिब को कारण बताओ नोटिस दिया था। शाकिब ने खिलाडि़यों की हड़ताल की अगवाई की थी। इसके अलावा शाकिब पर बुकी द्वारा उनसे संपर्क साधने की जानकारी भी छुपाने का आरोप है। शाकिब हाल ही में एक एंबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े थे और बीसीबी के खिलाडि़यों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते। बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 कप्तान शाकिब को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस दौरे में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App