17 साल के यशस्वी ने ठोंके 203 रन

By: Oct 17th, 2019 12:06 am

विजय हजारे में मुंबई के युवा का झारखंड के खिलाफ धमाका

अलूर – 17 साल के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (203) की तूफानी दोहरी शतकीय पारी से मुंबई ने झारखंड को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप-ए और बी मुकाबले में बुधवार को 39 रन से हरा दिया। यशस्वी की 154 गेंदों पर 17 चौकों और 12 छक्कों से सजी 203 रन की शानदार पारी से मुंबई ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया। झारखंड ने विराट सिंह के 100 रन से कड़ा संघर्ष किया, लेकिन टीम 464 ओवर में 319 रन पर सिमट गई। धवल कुलकर्णी ने 37 रन पर पांच विकेट झटके। यह मैच पूरी तरह युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रहा, जिसने अपनी पारी से लिस्ट ए के कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। वह लिस्ट ए में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 17 वर्षीय यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 12 छक्के जड़े। उन्होंने मात्र 149 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इसी के साथ वह अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यशस्वी अब लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सातवें और घरेलू जमीन पर ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App