2007 में ही कहा था, बनेंगे बॉस

By: Oct 29th, 2019 12:06 am

दादा पर बोले वीरू, मुख्यमंत्री बनने की भी थी भविष्यवाणी

नई दिल्ली – पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं। सौरव गांगुली की टीम में मिडल ऑर्डर से ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दादा के बोर्ड अध्यक्ष बनने पर खुलासा किया है कि इसकी भविष्यवाणी उन्होंने उनके खेलने के दिनों में ही कर दी थी। सहवाग ने बताया कि उन्होंने साल 2007 में गांगुली के भविष्य को लेकर दो-दो भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से एक सच साबित हो चुकी है और अभी एक का सच होना बाकी है। वीरेंद्र सहवाग की दूसरी भविष्यवाणी यह थी कि गांगुली अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी बनेंगे। सहवाग को पूरा भरोसा है कि उनकी यह दूसरी भविष्यवाणी भी सही साबित होगी और उन्हें इस लम्हे का इंतजार है। एक अखबार के एक कॉलम में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि जब मैंने पहली बार यह सुना कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, मुझे 2007 की वह घटना याद आई, जब हम 2007 में साउथ अफ्रीका दौरे पर थे। 41 वर्षीय इस पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने लिखा कि दौरे पर केपटाउन टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम में बैठे हम सभी खिलाड़ी इस बात पर एकमत थे कि अगर हममें से कोई एक किसी दिन बीसीसीआई अध्यक्ष बन सकता है, तो वह सिर्फ दादा ही हो सकते हैं। मैंने कहा इतना वह बंगाल के चीफ मिनिस्टर भी बन सकते हैं। एक भविष्यवाणी पूरी हो गई और एक बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App