रोहित शर्मा इकलौते खिलाड़ी, जो टी-20 में बना सकते हैं दोहरा शतक: ब्रैड हॉग

By: Mar 16th, 2020 6:34 pm

सिडनी-  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो T20 में भी दोहरा शतक बनाने का दम रखते हैं। हॉग ने यह बात टि्वटर पर एक सवाल के जवाब में कही। हॉग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा इस समय इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऐसा कर सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है, टाइमिंग भी अच्छी है, वह क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं और पूरे मैदान पर छक्का मारने की जगह ढूंढ लेते हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच एक समय टी-20 में दोहरा शतक बनाने के करीब पहुंचे थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाए थे। फिंच का यह स्कोर T20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। रोहित का T20 में सर्वोच्च स्कोर 118 रन है। वनडे में जरूर रोहित सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रेकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं। रोहित ने 2014 में वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। यह वनडे में तीन बार दोहरा शतक जमा चुके हैं। रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे दोनों में दोहरा शतक जमा चुके हैं। अगर रोहित को लेकर ब्रैड हॉग की टी20 में दोहरे शतक की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो वह तीनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App