जाखू मंदिर में आज लगेगा विशाल भंडारा

By: May 13th, 2018 12:05 am

 शिमला  —हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को जाखु मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा 27वां वार्षिक पर्व आयोजन किया जा रहा है। इस जंयती को बड़ी ही धूमधाम से मंदिर समिति द्वारा मनाया जाएगा। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही  विशाल  भंडारें का आयोजन किया जाएगा। इस भंडारे में लागों को चाट, पापड़ी के साथ ही जलेबी और आईसक्रीम के साथ ही कांगड़ी धाम भी खाने को मिलेगी। जंयती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को ही प्रभात फेरी से की गई । इस अवसर पर सुबह छह बजे श्री सनातन धर्म मंदिर अनाज मंडी शिमला से एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बहुत सारे भक्तों ने भाग लिया । लोग कीर्तन करते हुए बड़ी भावना से लोअर बाजार व माल रोड से होते हुए श्री जाखू मंदिर पहुंचे। यह कार्यक्रम हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है रविवार को सुबह श्री राम चरित मानस के पाठ के समापन पर हवन डाला जाएगा उस के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में सुबह आठ बजे हवन यज्ञ होगा और दस बजे से भंडारा शुरू कर दिया जाएगा। मंदिर के ट्रस्टी सुमन पाल दत्ता ने बताया कि इस अजब-गजब भंडारे के आयोजन का सन्मवय अत्यंत सराहनीय है। इस संस्था का न तो कोई प्रधान है, और न ही कोई सचिव सभी लोग इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह से करते हैं। यह उत्तरी भारत का एक अनूठा भंडारा कहलाता है। भंडारे में इस बार विशेष प्रंबध किए गए हैं इसके तहत लोगों को भंडारे का आंनद देने के लिए हरियाणा और कुरुक्षेत्र के स्पेशल कारीगर बुलाए गए हैं। जलजीरा बनाने के लिए विशेष रूप से पानीपत से कारीगर बुलाए गए हैं। इसके साथ ही भंडारे में लागों को इस बार कांगड़ी धाम का जायका चखने को मिलेगा। इसके लिए बिलासपुर से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। इस भंडारे में स्थानीय लोग भी काफी संख्या में जाखू मंदिर पहुचते हैं।

मंदिर के लिए लगेगी चार टैक्सियां

जाखू मंदिर में हनुमान जंयती पर होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए प्रशासन की और से रिट्ज से चार गाडि़यों का प्रबंध किया गया है । कानून व्यवस्था के विशेष  प्रबंध किए गए है। इस भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों के आने का अनुमान लगाते हुए पार्किंग के अलग से इंतजाम किए गए हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App