‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर उतरी परियां

By: Feb 13th, 2019 12:05 am

हमीरपुर —प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2019’ सीजन-10 के मंच पर हुनर देख सब हैरान रह गए। इस दौरान  आत्मविश्वास से ओतप्रोत सभी प्रतिभागियों ने जजमेंट पैनल के सवालों का जवाब देकर खूब तालियां बटोरीं। मंगलवार को शहर के अंतरिक्ष मॉल में प्रतिभागियों का हुनर परखा गया। ‘मिस हिमाचल’ का ताज पहनने के लिए इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने वाली युवतियों भी बेताब दिखीं। विभिन्न जिला से 27 प्रतिभागियों ने मिस हिमाचल ऑडिशन में कैटवॉक कर अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। प्रतियोगिता में विशेष अतिथि डीएसपी हैडक्वार्टर हमीरपुर रेणु शर्मा मौजूद रहीं। वहीं, विशेष अतिथियों के रूप में सूरज रेस्टोरेंज के मालिक अशोक धमीजा, अंतरिक्ष मॉल की एमडी पूजा ढटवालिया तथा जिग्सा अबेकस के एमडी दीवान भारद्वाज मौजूद रहे। निर्णायक दल की सदस्य ‘मिस हिमाचल’ की फाइनलिस्ट काजल शर्मा, उपमा शर्मा तथा मिसेज हिमाचल की विजेता चंचल ने प्रतिभागियों से मॉडलिंग में भविष्य बनाने संबंधी कई सवाल-जवाब किए। गौर हो कि ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘मिस हिमाचल’ का कारवां मंगलवार को हमीरपुर पहुंचा। मंगलवार सुबह करीब दस बजे शहर के अंतरिक्ष मॉल में ‘मिस हिमाचल’ का ऑडिशन शुरू हुआ। इसके लिए कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, शिमला व किन्नौर से प्रतिभागी हमीरपुर पहुंचे थे। हिमाचल से बाहर जॉब करने वाली कई युवतियों स्पेशल ऑडिशन में भाग लेने के लिए हमीरपुर पहुंची। ऑडिशन में विशेष अतिथि के रूप में पहुंची डीएसपी रेणु शर्मा ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। इसका युवतियों को भरपूर लाभ लेना चाहिए। उन्होंने युवतियों को आत्मसुरक्षा के लिए भी प्रेरित किया।

इन्होंने दिखाया हुनर

‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन में भाग लेने वालों में स्वाति शर्मा, कुसुमलता, शिवांगी भारद्वाज, स्मृति भारती, कोमल राणा, सीमा, नेहा ठाकुर, दीक्षा, साक्षी, अमिशा, श्रुति ठाकुर, महिमा पटियाल, करिश्मा चंदेल, शिवानी परमार, अंकिता भारती, चांदनी चौधरी, आरती चौधरी, मुस्कान दीवान, इशिता शर्मा, डिंपल वर्मा, अंजलि ठाकुर, वैशाली गौतम, रिया, अमिता चंदेल, पल्लवी कश्यप, प्रियंका शर्मा व कंचन कुमारी शामिल रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App