अंडरग्राउंड डस्टबिन का काम शुरू

By: Apr 16th, 2017 12:05 am

पांवटा नगर परिषद क्षेत्र में चयनित 40 साइटों पर लगेंगे 80 कूड़ादान, कचरा प्रबंधन की समस्या होगी दूर

पांवटा साहिब— मॉडल टाउन के लिए चयनित पांवटा नगर इस दिशा में आगे बढ़ रहे पांवटा नगर परिषद क्षेत्र में अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाने का कार्य आरंभ हो गया है। शनिवार को कंपनी द्वारा डस्टबिन लगाने के लिए गड्ढे खोदने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने पहला गड्ढा गर्ल्स स्कूल के सामने और दूसरा एसडीएम चौक के पास खोद लिया है। कंपनी द्वारा चयनित 40 साइटों पर 80 डस्टबीन लगाए जाएंगे। इन डस्टबीनों के लगने के बाद नगर परिषद की कचरा प्रबंधन की समस्या दूर हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में अंडरग्राउंड डस्टबिन लगाने का कार्य बंगलुरू की कंपनी जोंटा इन्फ्राटेक कर रही है। कंपनी द्वारा जर्मनी से मंगवाया गया डस्टबीन का सामान पहले ही पांवटा पहुंच चुका था। अब कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। गौर हो कि इससे पूर्व इन डस्टबिनों को लगाने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने 40 साइटें चयनित कर ली थी। इनमें ज्यादातर साइटें ऐसी हैं जहां पर गाड़ी जा सके और कंटेनर को उठा सके। पांवटा नगर परिषद के सफाई पर्यवेक्षक प्रदीप दीक्षित ने बताया कि डस्टबिन लगने के बाद सारा काम मशीनरी हो जाएगा। कहीं भी खुले में कूड़ा नहीं होगा, जिससे शहर स्वच्छ रहेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने शनिवार से उक्त डस्टबिनों के लिए गड्ढे खोदने का कार्य शुरू कर दिया है। गौर हो कि पांवटा साहिब का चयन मॉडल टाउन के लिए हुआ है, जिसके तहत यह डस्टबिन भी यहां पर लगने हैं।

ऐसे किया जाएगा कचरा प्रबंधन

नगर परिषद पांवटा साहिब ने इस कचरे का प्रबंधन करने के लिए भी योजना तैयार की है। लोग घरों में तीन अलग-अलग डस्टबिन में तीन प्रकार का कचरा डालेंगे। उसके बाद यह कचरा अंडरग्राउंड डस्टबिन के तीन अलग-अलग खांचों में डाला जाएगा। उसके बाद डस्टबिन भर जाने के बाद नगर परिषद इसे ठिकाने लगाएगी। इसमें जैविक यानी सड़ने वाले कचरे से बायोगैस बनाने की योजना होगी। गैर जैविक यानी न सड़ने वाले कचरे जैसे पोलिथीन आदि से या तो बिजली बनाने की योजना होगी या इसे सीमेंट प्लांट आदि को भेजा जाएगा। तीसरे प्रकार के कचरे यानि व्यर्थ के कचरे जैसे कांच, बैटरी, ई-कचरा, पेंट व प्लास्टर आदि को भूमि में दबाकर खत्म किए जाने की योजना है। इस दिशा में नप पांवटा के सफाई पर्यवेक्षक प्रदीप दीक्षित का भी बड़ा योगदान रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App