धर्मशाला में फिल्म फेस्टिवल आज से

By: Nov 1st, 2018 12:01 am

‘नामदेव भाऊ  : इन सर्च ऑफ साइलेंस’ फिल्म से होगा आगाज

धर्मशाला – पर्यटक एवं बौद्धनगरी धर्मशाला मकलोडगंज के खूबसूरत पहाड़ों में होने वाला धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पहली से चार नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। धर्मशाला अलग-अलग संस्कृति के लोगों और संपन्न तेहजीबों का संगम है। साथ ही परमपावन दलाई लामा का घर भी है। सातवें डीआईआईएफ पर्व चुनी गई सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फीचर डॉक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म और कार्टून फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ दार गई द्वारा निर्देशित नामदेव भाऊः इन सर्च ऑफ साइलेंस से होगा। समापन मौके पर इजाज खान द्वारा निर्देशित हामिद से किया जाएगा। बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एंव फिल्म भोसले में लीड रोल करने वाले मनोज बाजपेयी महोत्सव में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध फोटोग्राफर रघु रॉय अपनी बेटी और निर्देशिका अवनि रॉय के साथ मौजूद रहेंगे। अवनि रॉय की पहली डॉक्यूमेंट्री रघु रॉयः एन अनफरमेड पोट्रेट महोत्सव में दिखाई जाएगी। भारतीय फीचर फिल्मकार अनामिका हक्सर, दिवाशिष मखीजा, रिझम जानवे और प्रिया रामासुब्बन भी फेस्टिवल का हिस्सा होंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों में ताशी ग्लेनशें भूटान, दार गई यूक्रेन, मैथ्यू राय कनाडा, हिरोशी सुनेरी जापान और लयुक शेडूलर स्विट्जरलैंड मौजूद होंगे। इसके अलावा लघुपटकार सिद्धार्थ चौहान, सुधा पद्मजा, फ्रांसिस मुकुल, हलोई, ऋषि चंदना, तरुण जैन, रघुवीर सिंह टूर, नतेश हेगड़े, अभिजीत प्रतियाल, दिव्या उन्नी, पिया शाह और अजीतपाल सिंह भी शिरकत करेंगे। डिफ्फ-2018 भारतीय डाक्यूमेंट्री में हामिद, भोसले, ईमायू, घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूं, दि गोल्ड-लादेन शीप एंड दि सेक्रेट माउंटेनए, दि स्वीट रिक्विम, नामदेव भाऊः इन दि सर्च ऑफ साइलेंस, और रघु रायः एन अनफ्रेमड पोट्रेट दिखाई जाएंगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्मस और डॉक्युमेंट्रीज में 48 हार्ज, साइलेंट डिक्टेटर, अ लांग वे होम, बंबू डॉग्स, बूम फॉर रियल, डिस्पोस्सेसेड, फादर टू सन, हाउस ऑफ माई फादर्स, इन दि इंटेंस नाउ, लिटिल फॉरेस्ट, नेमी, ऑफ फादर्स एंड सन्स, दि रेड फालस, रयुइची सकोमोटोरुकोडा और वारु प्रदर्शित होंगी।

हिमाचल का भी नाम

रिद्धाम जानवे की पहली फिल्म गद्दी भाषित दि गोल्ड-लाडन शिप एंड दि सेक्रेट माउंटेन और शिमला में रहने वाले सिद्धार्थ चौहान की डॉक्यूमेंट्री पाशी इस साल के स्पॉटलाइट ऑन हिमाचल का हिस्सा रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App