पाक गोलीबारी में जवान शहीद, बच्ची की भी मौत

By: Jul 18th, 2017 12:05 am

NEWSजम्मू— जम्मू-कश्मीर में पुंछ और राजौरी जिला में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार सुबह गोलीबारी की, जिसमें एक जवान शहीद हो गया तथा पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। इस गोलीबारी में एक जवान और एक महिला घायल भी हुए हैं। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिला के भीम्बर गली सेक्टर में सुबह साढ़े सात बजे से किसी उकसावे के बिना अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना ने भी प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान एक बंकर पर मोर्टार हमले में नायक मुदस्सर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में एमआई रूम में लाया, जहां उनकी मौत हो गई। नायक मुदस्सर पुलवामा जिला के त्राल तहसील के दुचो गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी शाहीना मुदस्सर तथा दो बच्चे हैं। पुलिस ने कहा कि राजौरी जिला में नैका इलाके में नियंत्रण रेखा पर इसी तरह की एक अन्य घटना में एक महिला शाह बी घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुंछ के बालाकोट सेक्टर में बेहरूती मोहल्ला निवासी पांच साल की बच्ची सईदा कौसर की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि राजौरी के उपायुक्त ने नियंत्रण रेखा के पास के जिला में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। उधर, पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर कड़ा स्टैंड लेते हुए भारत ने अपने पड़ोसी देश से दो टूक कहा है कि जम्मू-कश्मीर से लगती सीमा पर किसी भी प्रकार की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारतीय डीजीएमओ ले. जनरल एके भट्ट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से फोन पर बातचीत में साफ कर दिया कि भारतीय सेना एलओसी पर शांति को लेकर प्रतिबद्ध है। भारतीय सेना सीमापार फायरिंग का केवल उचित जवाब देती है। डीजीएमओ स्तर की बातचीत की शुरुआत पाकिस्तानी कमांडर मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने की थी। पाकिस्तानी कमांडर ने भारतीय गोलीबारी में अपने चार जवान मरने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुजफ्फराबाद से 73 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आठ मुकाम में नीलम नदी के पास चल रहे वाहन को भारतीय सेना ने निशाना बनाया। गोलीबारी से वाहन नदी में गिर गया। उन्होंने बताया कि एक सैनिक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की खोज जारी है। दोनों कमांडरों के बीच करीब 10 मिनट तक चली इस बातचीत में पाकिस्तान को उसकी सेना द्वारा द्वारा तोड़े गए सभी सीजफायर उल्लंघनों की जानकारी दी गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App