धर्मशाला स्टेडियम में एचडी कैमरों का पहरा

By: Dec 4th, 2017 12:06 am

 एचपीसीए ने भारत-श्रीलंका धर्मशाला वनडे को कसी कमर

धर्मशाला— अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले भारत-श्रीलंका वनडे मैच के लिए पीटीजेड एचडी कैमरों से पूरे स्टेडियम पर नजर रहेगी। इसके साथ ही डुपलिकेट टिकटों को पकड़ने के लिए स्पेशल ट्रांसटाइल मशीन का प्रयोग किया जाएगा। प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने वनडे मैच की सफल आयोजन और सुरक्षा बंदोवस्त के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। दस दिसंबर को भारत-श्रीलंका वनडे मैच के लिए धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई हैं। एचपीसीए ने अब तक हुए मैचों में हुई गलतियों से बड़ा सबक लेते हुए इस बार कई परिवर्तन किए हैं, जिसमें सिक्योरिटी सिस्टम और दर्शकों को आने वाली समस्याओं को दूर करने की योजना बनाई गई है। एचपीसीए प्रबंधन द्वारा स्टेडियम के सभी गेटों को सही तरीके से चैनेलाइज कर दर्शकों को सही गेट पर जाने के लिए गाइड किया जाएगा, जिससे टिकट लेकर मैच देखने आए दर्शक उलझ में न पड़ें। सभी एंट्री प्वांइट में आईआआईपी एचडी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पीटीजेड एचडी कैमरे स्टेडियम और मैदान में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए इंस्टाल किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेटल डिटेक्टर दरवाजे लगाए जा रहे हैं, जिनसे स्टेडियम में किसी भी प्रकार के मेटल को ले जाने पर भी पांबदी रहेगी।

नकली टिकटों पर नजर रखेगी स्पेशल मशीन

मैच के दौरान नकली टिकटों की निगरानी के लिए ट्रांसटाइल मशीन भी सभी गेट में रखी जाएगी, जिससे नकली टिकटों को पकड़ कर प्रवेश पर भी रोक लगाई जाएगी। इस बार सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एचपीसीए द्वारा पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षा जवान तैनात किए जाएंगे। प्रदेश पुलिस के अलावा देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी खिलाडि़यों की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से तैनात रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App