टीएमसी में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत

By: Feb 23rd, 2019 12:02 am

 कांगड़ा —डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में गुरुवार देर रात स्वाइन फ्लू से पीडि़त दो महिला मरीजों की मौत हो गई। दोनों मरीज गुरुवार सुबह ही गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंची थी और जांच के दौरान उनमें बीमारी की पुष्टि हुई थी। बीमारी से दम तोड़ने वाली एक महिला जिला कांगड़ा के रक्कड़ तथा दूसरी महिला हमीरपुर की है। इन दो मौतों के चलते टीएमसी में स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मरीजों की मौत का आंकड़ा 14 पहुंच गया है। वहीं, अस्पताल में जनवरी और फरवरी के अभी तक 84 मरीज सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के रक्कड़ से संबंध रखने वाली 55 वर्षीय महिला तथा हमीरपुर की 77 वर्षीय महिला गुरुवार सुबह अस्पताल में उपचार के लिए पहुंची थी। दोनों महिलाआें की हालत गंभीर होने के चलते उनके स्वाइन फ्लू के टेस्ट करवाए गए थे, जिसमें बीमारी की पुष्टि हुई थी। बीमारी की पुष्टि होने के बाद दोनों मरीजों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन मरीजों का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के चलते गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक टीएमसी डा. सुरेंद्र सिंह भारद्वाज ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App