कुएं में लापता की लाश

By: Apr 6th, 2017 12:05 am

बंगाणा —  बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत करमाली के गांव साईं में 13 वर्षीय बालक का शव एक कुएं से मिला है। मृतक की पहचान रजत पुत्र कर्मचंद के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, जिस कुएं से मासूम का शव मिला है, उसका मालिक नारी गांव का बताया जा रहा है। बुधवार सुबह के समय एक युवक की नजर कुएं की ओर पड़ी, जहां पर मक्खियों का झुंड भिन-भिना रहा था। युवक को कुछ संदेह होने के चलते कुएं में जाकर देखा तो कुएं में बच्चे का शव तैर रहा था, जिसे देखकर वह हतप्रद रह गया। उसने गांव की प्रधान अनिता कुमारी को इस बारे में सूचना दी। पंचायत प्रधान द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए भेज दिया। उधर, परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अचानक रात को गायब हो गया था। उसने घर पर यह कहा था कि वह अपने दोस्त के घर अलोह गांव में जागरण देखने जा रहा है। वह अकेला ही घर से जागरण देखने चला गया, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा, जिसके चलते परिजनों ने तीन अप्रैल को बच्चे की लापता होने की शिकायत बंगाणा थाना में दर्ज करवाई थी। उल्लेखनीय है कि रजत कुमार (13) 28 मार्च से अपने घर से लापता था।

ठेके पर शराब बेचने पर गिरफ्तार

टाहलीवाल- हरोली पुलिस ने नंगल खुर्द में पुराने ठेके में अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा है। पुसिल ने मौके से 243000 मिलीलीटर देशी शराब, 63000 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नंगल खुर्द में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है, जिस पर पुलिस ने दबिश दी, तो नंगल खुर्द में पुराने ठेके पर एक  युवक पकड़ा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App