पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

By: May 3rd, 2017 12:01 am

पांवटा साहिब में गाड़ी से मिले तीन शव से शहर सन्न

पांवटा साहिब— शाम होते-होते भी पांवटा के नगर परिषद की पेड पार्किंग में मिली एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत का सस्पेंस बरकरार रहा है। फोरेंसिक एक्सपर्ट विक्रमजीत सिंह और नाहन तथा पांवटा के चिकित्सकों की गठित टीम ने तीनों शवों का पांवटा में ही पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं। अब इनकी मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही खोलेगी। इसके लिए पुलिस ने बिसरे और सिलेंडर को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को भी प्राथमिक जांच में ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जिससे यह आशंका हो कि इनकी हत्या की गई हो। जानकारी के मुताबिक पार्किंग में मृत अवस्था में मिले एक परिवार के तीन सदस्यों मां, बेटा और बेटी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सारे साक्ष्य जुटा लिए हैं। अब इन्हें जुन्गा फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। इस घटना के बाद से पांवटा नगर में भी सनसनी सी फैल गई है। हर कोई यह कह रहा है कि यदि इन्होंने आत्महत्या ही करनी थी तो सरेआम पार्किंग में ही क्यों। यह परिवार उत्तराखंड से आया था तो रास्ते में जंगल पड़ता है और वीरान स्थान भी है। यह सभी की समझ से परे है। वहीं दिन भर पार्किंग मैदान में लोगों का जमावड़ा लगा रहा और तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए गठित टीम ने तीनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं। बिसरा और कार में मिले सिलेंडर को भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। बुधवार को पुलिस उनके निवास डोईवाला में भी जांच के लिए जाएगी। बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकता है। गौर हो कि पांवटा साहिब के नगर परिषद की पेड पार्किंग में एक कार में एक परिवार के तीन सदस्य मृत अवस्था में पाए गए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App