शीतकालीन सत्र को धर्मशाला तैयार

By: Dec 8th, 2018 12:09 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ठहरेंगे जिया

धर्मशाला —विधानसभा शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस में ठहरेंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जिया स्थित रेस्ट हाउस में। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धर्मशाला शहर के बीच स्थित होटल कोनिफर में ठहरेंगे। इसी होटल में कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय भी रहेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर और पंचायती राजमंत्री वीरेंद्र कंवर न्यू सर्किट हाउस में रहेंगे। शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी रक्कड़ स्थित हिमुडा के रेस्ट हाउस में ठहरेंगी, जबकि आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह आईपीएच रेस्ट हाउस सिद्धबाड़ी में ठहरेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज डाढ स्थित रेस्ट हाउस और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सहजल होटल इंद्रप्रस्थ में रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल कोतवाली स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहरेंगे, जबकि डिप्टी स्पीकर हंसराज होटल क्वार्ट्स सिद्धबाड़ी में रहेंगे।  स्थानीय विधायक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर अपने घर से विधानसभा सत्र के लिए जाएंगे। कांगड़ा जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल में उनके सहयोगियों सहित तमाम विधायकों एवं नेताओं के धर्मशाला के विभिन्न विश्राम गृहों एवं होटलों में ठहरने की व्यवस्था कर दी है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम सहित विभिन्न होटलों में ठहरने का प्रबंध किया गया है। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने शीतकालीन सत्र के प्रबंधों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। सहायक आयुक्त कुलवीर राणा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

चमकने लगी स्मार्ट सिटी

विधानसभा सत्र के बहाने स्मार्ट सिटी धर्मशाला चमकने लगी है। सभी विभागों ने अपने अपने भवनों को सजाने संवारने का काम भी शुरू कर दिया है। विस सत्र के दौरान कोई मंत्री या संबंधित विभाग के निदेशक या सचिव कार्यालय का दौरा कर उनकी कोई कमी न निकालें, इसके लिए अभी से विभागीय अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं।

कड़े होंगे सुरक्षा इंतजाम

विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से करीब 750 जवान तैनात किए जा रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस के महिला व पुरुष कर्मी धर्मशाला पहुंच गए हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App