18 दुकानदारों को नोटिस निकालेगा विभाग

By: May 28th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – हाउस टैक्स के बाद अब नगर परिषद के किराए पर कुंडली मार बैठे दुकानदारों पर गाज गिरेगी। हाउस टैक्स डिफाल्टरों को 15 दिन का अल्टीमेटम जारी करने के बाद विभाग शहर के 18 दुकानदारों को नोटिस निकालने जा रहा है। ईओ विनोद कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अगर तय समय के भीतर ये दुकानदार किराया जमा नहीं करवाते हैं, तो विभाग इन्हें कोर्ट में घसीटेगा। ईओ ने बताया कि इनमें से कुछ दुकानदार कम किराया देते हैं, तो कुछ देने का नाम ही नहीं लेते।  इसके चलते इनकी देनदारी पिछले कुछ सालों में 18 से 20 लाख रुपए तक पहुंच गई है। भोटा चौक, पुरानी सरायं के पास बनी दुकानों सहित शहर की अन्य जगहों पर दुकानें चला रहे 20 से 25 दुकानदार विभाग के निशाने पर हैं। इसके अलावा शहर में बने मकानों में व्यवसाय और मकान का क्षेत्रफल छिपाने वालों पर भी नप शिकंजा कसेगा। नगर परिषद नोटिस के माध्यम से इन्हें दो टूक कहा गया है किजल्द टैक्स न भरा, तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। शनिवार को भी नगर परिषद ने शहर के वार्ड नंबर तीन और चार के कुछ घरों को हाउस टैक्स न भरने पर नोटिस जारी किए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App