24 स्कूल डिफाल्टर

By: Mar 20th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  एस्टेब्लिशमेंट रिपोर्ट न भेजने पर जिला कांगड़ा के दो दर्जन से अधिक स्कूलों को शिक्षा विभाग ने डिफाल्टर घोषित कर दिया है। हिमाचल विधानसभा सत्र के दौरान स्कूलों के संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने में इसके चलते शिक्षा विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों से बार-बार इस रिपोर्ट को मांगे जाने के बाद भी इसको उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इसके बाद महकमे ने अब ऐसे स्कूलों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। इसके बाद अब इन स्कूलों पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग की तैयार की गई डिफाल्टर स्कूलों की सूची में राजकीय उच्च पाठशाला चमुख, अंब सलेहटर, जमन मायरा, कलोहा, पलियाड़ एट लांघा, भटल खुरड़, दियोग्रां, गुनेहड़, भगोटला, रंझली, रजोल, सियूंड, रौंखर, कंड बगियाड़ा, केटलू, रिन्ना, घलैरां, ग्वारियल, हड्डल, हरनोटा, कोहलारी, जखबार, करड़ा सरियाल, खजियां, माजरा, नधोली, सहोड़ा, सरमानी, इंदपुर और भपू स्कूल शामिल हैं। उधर, जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर गुप्ता ने बताया कि चिन्हित किए गए स्कूलों पर अब विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दुकान में जा घुसी जीप

धर्मशाला – खनियारा रोड में एक गैस एजेंसी के सिलेंडर सप्लाई करने वाली जीप अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई, लेकिन दुकान का काफी नुकसान हुआ है। इस मामले में गैस एजेंसी संचालक तथा दुकानदार के बीच आपसी सुलह के चलते मामला पुलिस थाना में दर्ज नहीं किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App