एपी गोयल यूनिवर्सिटी में बांग्ला नृत्य पर जमकर धमाल

By: Mar 30th, 2017 12:05 am

शिमला  —  एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय में बांग्लादेशी छात्रों के द्वारा बांग्लादेश स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया।  रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित बांग्लादेशी राष्ट्रीय गान के पश्चात मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के प्रवर कुलाधिपति डा. अश्वनी कुमार, कुलपति डा. अशोक कुमार राघव व प्रशासनिक निदेशक प्रियंका गोयल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय में कुल 167 बांग्लादेशी छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में हैं, जो कि विश्वविद्यालय व हिमाचल प्रदेश के लिए भी एक गर्व की बात है। बांग्लादेशी छात्र समूह द्वारा ही बांग्लादेशी स्वतंत्रता दिवस 26 मार्च को झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बांग्लादेशी कला, संस्कृति आदि कार्यक्रम का आकर्षण रही, जिसमें उन्होंने भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध, बांग्लादेश की आजादी में भारत की भूमिका को नाटकीय रूप से प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के अन्य देश-विदेश छात्रों को बांग्लादेश संस्कृति को देखने का मौका मिला, जिसमें बांग्ला नृत्य, गान, मिमिकरी आदि कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजन सहगल ने सभी को बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App