धर्मशाला जेल में कैदी की मौत
नगर संवाददाता, धर्मशाला
जेल कस्टडी में एक सजाफ्यता कैदी की मौत हो गई। थुरल का अजय गुलेरिया लड़ाई-झगड़े के मामले में सजा काट रहा था और दिसंबर माह में उसकी सजा पूरी हो जानी थी। लिहाजा जिला प्रशासन ने कैदी की मौत पर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैंै। एसडीएम धर्मशाला डीसी राणा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार मारपीट के एक मामले में सजा काट रहे थुरल के अजय गुलेरिया की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। कैदी की तबीयत खराब होने के बाद उसे कारागार में ही फर्स्ट एड दी गई। हालत ज्यादा खराब होने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया, लेकिन तब देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय पर मारपीट के अलावा कुछ और मामले भी विचाराधीन हैं। अजय पर 2008 में थाना लंबागांव में धारा 326 के तहत मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। उसे अदालत ने चार साल की सजा सुनाई थी, जो इस साल दिसंबर माह में पूरी होने वाली थी। उधर, मृतक के परिजनों ने रविवार को धर्मशाला पहंुच कर जेल प्रशासन पर सनसनीखेज आरोप जड़ते हुए मौत के कारणों की जांच करने की मांग की है। मृतक के भाई संजय गुलेरिया ने कहा कि शनिवार को अजय की धर्मशाला स्थित न्यायालय में पेशी थी। अगर उसकी तबीयत खराब हो गई थी, तो उसे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही से अजय की मौत हुई है। परिजनों का आरोप है कि अजय की मौत शनिवार को सायं सात बजे के करीब हुई, बावजूद इसके उन्हें रात डेढ़ बजे इसकी सूचना दी गई। उधर, कैदी की मौत को लेकर जिला प्रशासन ने मजिस्टे्रटी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए एसडीएम धर्मशाला को जांच अधिकारी तैनात किया गया है। एडिशनल एसपी संजीव गांधी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि कैदी के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। पोस्टमार्टम टीएमसी के फोरेंसिक विशेषज्ञों के दल की मौजदूगी में किया गया और इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी भी की गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक लैब से आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।