पेड़ से झूलती मिली गली-सड़ी लाश
टीम—बैजनाथ, पंचरुखी
मझैरना में रेलवे टै्रक के साथ चाय के बागीचे में पेड़ से लटकती गली-सड़ी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार गांव के लोग जब मंगलवार सुबह टै्रक पर घूम रहे थे, तभी उन्होंने पेड़ से झूलती लाश को देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी खबर प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़ों एवं जूतों से मृतक की शिनाख्त संजय कुमार निवासी रक्कड़ के रूप में की। लाश में कीड़े पड़ने से बदबू फैल चुकी थी। मौके पर तफतीश करने गए एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि संजय मानसिक रूप से परेशान रहता था। पहले वह शराब की दुकान में नौकरी करता था व 21 सितंबर को घर से यह कह कर निकला कि वह कांगड़ा में नौकरी करने जा रहा है, जब वह वापस नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। ओम प्रकाश ने बताया कि मंगलवार सुबह कुछ महिलाएं बच्चों को स्कूल छोड़ने उस रास्ते से जा रही थीं, तो वहां पर बदबू आने से उन्हें लाश के बारे में पता चला।