बारिश से बीबीएन की सड़कें जख्मी
ऋषि ठाकुर, बद्दी
तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला की सड़कों की दशा बिगाड़ कर रख दी है। बीबीएन का कोई भी रोड आज ठीक हालत में नहीं रहा और हर जगह सड़क कम तालाब ज्यादा नजर आता है। सरकार ने बीबीएन की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए बीबीएन विकास प्राधिकरण, औद्योगिक विकास निगम, उद्योग विभाग तथा लोक निर्माण विभाग जैसी चार चार एजेंसियां बनाई हैं, लेकिन सड़कों की हालत देखी जाए, तो दीपक तले अंधेरा ही अंधेरा नजर आता है। पिछले चार दिन से हो रही बारिश के चलते पहले से खस्ताहाल सड़कों की हालत और भी खस्ता हो गई है। बद्दी काठा रोड, संडोली बाइपास, मोनपेन रोड, ईपीआईपी फेस-दो, थाना रोड, चक्कां रोड, यूनिकेम बाइपास, सनसिटी बाइपास, स्टेट हाई-वे बद्दी-बरोटीवाला समेत बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाई-वे की दुर्दशा बद से बदतर होती जा रही है। पहले से ही जगह-जगह टूटी सड़कों में भारी पानी भरा हुआ है, जो कि वाहन चालकों व खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जबकि इन रास्तों से पैदल जाने वाले कामगारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र की बेहाल सड़कों पर चार दिन से हुई भारी बारिश ने और भी अधिक कहर ढाया है। बीबीएन में कई जगह तो आलम यह है कि वहां पर सड़कों का नामोनिशान ही मिट गया है। मुख्य मार्गों के अलावा उद्योगों को जोड़ने वाले इंटरनल रोड में पूरी तरह से बेहाल हो चुकी हैं और कई जगहों पर तो पानी भरा हुआ है, जो कि उद्योगपतियों के लिए बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मनोनीत अध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया कार्यकारी प्रधान अरुण रावत व महासचिव वाईएस गुलेरिया, नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शर्मा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष एमपी शर्मा, लघु उद्योग भारती बद्दी चैप्टर के अध्यक्ष मुकेश जैन, फार्मा ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुलेरिया, महासचिव एसएल सिंगला ने लोक निर्माण मंत्री से बीबीएन क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने की मांग की है। इस विषय में अलग अलग विभागों बीबीएनडीए की सीईओ मीरा मोहंती, उद्योग विभाग के उपनिदेशक सुधीर शर्मा तथा औद्योगिक विकास निगम के एक्सईएन रवि कुमार ने कहा कि बरसात समाप्त होने के बाद खस्ताहालत सड़कों की दशा सुधार दी जाएगी।